छठे चरण में बलिया में 53.93 फीसदी वोटरों ने किया मतदान
बलिया। शाम 6 बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्राप्त विधान सभावार मत प्रतिशत का जो रिपोर्ट मीडिया को उपललब्ध कराया गया है, उसके मुताबिक
*विधानसभा चुनाव: टोटल मतदान प्रतिशत- 53.93*
बलिया नगर- 53.8%
बांसडीह-53.08 %
रसड़ा- 53.1%
बेल्थरारोड-55.44%
बैरिया- 47.5%
फेफना- 55.8%
सिकन्दरपुर- 57.38%
मतदान हुआ है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments