स्नान करने गये दो बालक सरयू नदी में डूबे
रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र के टीएस बंधा के 64 नं ठोकर पर सरयू नदी में शुक्रवार को दिन में स्नान करने गए थाना क्षेत्र के भोपालपुर निवासी रामवृक्ष पाण्डेय के 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश पाण्डेय एवं राजाराम यादव के 14 वर्षीय पुत्र लालचंद यादव डूब गये बताये जाते है ।
बताया जाता है कि रंग खेलने के बाद दोनो नदी के तरफ गए थे।काफी देर तक वापस न लौटने पर खोजते हुए छोटा भाई अंगद पहुंचा। तट पर कपड़ा,साइकिल,चप्पल देख परिजनो
को सूचित किया। घटना की सूचना लगते ही नदी तट पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गयी । प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण चौधरी के सूचना के बाद एसएचओ रामायण सिंह ने भोजछपरा निवासी गोताखोर रमेश बिन्द,लाल बहादूर,रामअवध,श्रवण को बुलाकर करीब दो घंटे तक नदी के अंदर एक किमी परिधि में तलाश की गयी। लेकिन कोई शव बरामद नही हो सका। शाम को अंधेरा होने के बाद प्रशासन ने सर्च आपरेशन को रोक दिया। शनिवार को सुबह पुनः शवों की तलाश करायी जायेगी ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments