Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूक्रेन से सकुशल घर आए 7 बलियावासी


 


बलिया: यूक्रेन में फँसे भारतीयों में अब तक जिले के 17 लोग चिन्हित हुए हैं। इनमें 7 लोगों को सकुशल घर पहुंचाया जा चुका है। घर पहुंचने के बाद जनपद की ओर से संबंधित तहसील के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर हाल चाल ले रहे हैं।


आपदा प्राधिकरण बलिया के आपदा विशेषज्ञ की ओर से मिली सूचना के अनुसार, निःशुल्क व सुविधाजनक तरीके से इनको घर तक पहुंचाया जा रहा है। यूक्रेन से आने के बाद नई दिल्ली से इनोवा रिजर्व करके इनको घर भिजवाया जा रहा है। इसका सारा खर्च सरकार उठा रही है। उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के सेमरिया में कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव से तहसीलदार सदानंद सरोज ने तथा फेफना में हर्षित दूबे से मुलाकात कर हालचाल लिया। इसी प्रकार बेल्थरा के तहसीलदार ने भी अपने क्षेत्र के यूक्रेन से आये व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments