Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जोरदार सरसों की खासियत मुख्य शाखा में आता है 80-85 फली


 

हल्दी बलिया।नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को दोपही (अगरौली)गांव में विभिन्न प्रकार के बीजों के माध्यम से किसानों की आय दूनी करने का उपाय बताया गया।इस दौरान गांव के पंकज दुबे के खेत में लगे जोरदार सरसों के फसल को क्षेत्रीय किसान व दुकानदारों ने भी परखा।

जय किसान ट्रेडर्स के जिला वितरक राजेश कुमार ने उत्तम प्रजाति के बीजों के बारे में बताया।अच्छा उत्पादन का गुर किसानों को बताते हुये कहा कि कपास धान,मलिका मक्का, बन्नी 713 मक्का बीज,धान, जोरदार सरसों की खासियत यह है कि इसके मुख्य शाखा में 80-85 फली आती है। एक फली में 18-20 दाना आता है।यह एक बिग्हें सरसों के खेत में चार से पांच किलो सल्फर जरूर डाले तो अच्छा पैदावार होता गया।बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने जोरदार सरसों लगाकर अच्छी उपज ले रहे हैं। जिला वितरक जय किसान ट्रेडर्स राजेश कुमार,रीजनल मैनेजर अंजनी पान्डेय, विजय कुमार पान्डेय, आनंद गुप्ता,रामविहारी दुबे, पूर्व प्रधान मोहन दुबे, मनोज गुप्ता,प्रदीप पान्डेय, सत्यनारायण वर्मा, राजाराम, संजीव, प्रवीण यादव, जावेद अंसारी, आशीष यादव,सतीश वर्मा आदि रहे।

रिपोर्ट - एस के द्विवेदी

No comments