Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गांजेबाजे संग निकली बाबा भोले की बरात



 




बलिया। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के बाबा बालेश्वर मंदिर, गोला रोड स्थित कैलाश धाम, मिड्ढी स्थित शिव मंदिर, महावीर घाट सहित अन्य मंदिरों से मगलंवार को बाबा भोले नाथ की बारात निकाली गई। बारात नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: शाम को मंदिर पहुंची, जहां महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इसके बाद पंडितों ने माता पार्वती व भगवान शिव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। बारात में भूत, प्रेत सहित श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। इसके पूर्व, श्रद्धालुओं ने शिवालयों में बेलपत्र, भांग, दूध, गंगाजल, धतूरा आदि चढ़ाकर परिवार के मंगलमय की कामना की।भोलेनाथ की बारात मंदिर से निकलकर जापलिनगंज नया चौक, तहसीली स्कूल, एलआईसी रोड, मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड, स्टेशन-चौक रोड, गुदरी बाजार रोड, लोहापट्टी, चमन सिंह बागरोड, महावीर घाट रोड, विजय टाकिज रोड होते हुए पुन: बालेश्वर मंदिर पहुंची। बारात में हजारों नर-नारियों ने सहभागिता की। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ कई प्रकार की झांकियां भी निकाली गईं। मिड्ढी स्थित शिव मंदिर से निकली बारात मिड्ढी चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, पुलिस लाइन, एनसीसी तिराहा, कोतवाली रोड, काजीपुरा रोड, एससी कालेज चौराहा, मालगोदाम रोड, स्टेशन-चौक रोड, विजय टाकिज रोड, एलआईसी रोड, चमन सिंह बागरोड, पशु अस्पताल रोड होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंची। बारात के बाद जिले के प्रमुख मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। नगर से सटे निधरिया गांव स्थित पंच मंदिर तथा मिड्ढा गांव के बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। सुरक्षा के मद्देनजर बारात और मंदिरों में पुरुष और महिला पुलिस की तैनाती रही। बारात में अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ सिटी , शहर कोतवाल सहित समस्त चौकी इंचार्ज व खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चक्रमण करते रहे।


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments