बाइक से गिरकर महिला घायल।
चितबड़ागांव, बलिया। 1 मार्च मंगलवार की सुबह 8:30 बजे चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 3 आंबेडकर निवासी दयाशंकर वर्मा अपनी पत्नी सोनी वर्मा 43वर्ष को बाइक से लेकर कामेश्वर धाम शिव मंदिर पर पूजा के लिए निकले ही थे कि चितबड़ागांव थाने के पास बनी ठोकर (स्पीड ब्रेकर) के पास उनकी पत्नी सोनी वर्मा जो एक हाथ में पूजा की सामग्री की डोलची हाथ में पकड़ी थी,असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गई और पूजा की सारी सामग्री सड़क पर बिखर गई। पुलिस ने तत्काल उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए दाखिल करा दिया।
रिपोर्ट -अतुल कुमार तिवारी
No comments