पेड़ से बाईक की टक्कर में बाईक चालक की हुई मौत
रेवती (बलिया ): सहतवार थाना क्षेत्र के अतडरिया में गुरुवार के दिन शीशम के पेड़ से बाइक टकराने से कुशहर निवासी 18 वर्षीय हरेन्द्र गिरि की
मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हरेन्द्र को सड़क पर छोड़ कर सूचना देने गांव चले गये ।
बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर हरेन्द्र, श्रवण गिरि (36) व विनोद (35) पीएमआरवाई सड़क से उदहां की तरफ जा रहे थे। अतडरिया मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा जाने से हरेन्द्र गंभीर रुप से घायल होकर अचेत हो गए। इस घटना के बाद श्रवन और विनोद गांव पहुंच कर परिजनो को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद उसे सीएचसी रेवती लाया गया। जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सहतवार थाने के एसआई हरेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments