वृद्धावस्था पेंशन आधार आधारित
बलिया।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (https://sspy-up.gov.in)के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष 2022 -23 से पेंशन का आधार बेस्ड भुगतान किया जाएगा ।अतः वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से अपील किया जाता है कि वे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे/ ऑनलाइन फॉर्म के दुकान में जाकर वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराएं अन्यथा की दशा में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि का भुगतान उनके खातों में नहीं किया जाएगा। अपनी पेंशन से संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार विवरण की छाया प्रति बैंक में जमा करके अपने खाते की आधार सीडिंग भी अवश्य कराएं।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments