होली व शबे-बरात को शांति व्यवस्था संपन्न कराने के लिए दिए दिशा निर्देश
बलिया। होली व शबे-बरात को शांति व्यवस्था संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को होलिका दहन व 18 मार्च को होली व शबे-बरात मनाया जाएगा। जिले में 1732 होलिका दहन स्थान चिन्हित किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। जनपद में 73 सोशल मीडिया चिन्हित किया गया है अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आपके मोबाइल पर कोई अप्रिय, भ्रामक वीडियो मिलता है तो तत्काल नजदीकी थाना से सम्पर्क कर वीडियो को पुष्टि करा ले, और उसको फैलाने से रोके। आपके क्षेत्र में होलिका जलाने के नाम पर अक्सर मारपीट की घटनाएं हो जाती हैं। होलिका दहन में कुछ लोगों का सामान भी जला दिया जाता है शराब बनाने व ऐसी कोई अपराजित तत्व पाया जाता है तो अपने नजदीकी थाना पर तत्काल सूचना दी जाए, ताकि समय रहते हुए कार्यवाही की जा सके। जुलूस में कोई व्यक्ति शराब पीकर शामिल होता है तो उसको जुलूस कर्ता तुरंत बाहर किया जाए। अगर जान बूझकर करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसपी राजकरन नैय्यर, एडीएम राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी, सीडीओ प्रवीण वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments