जय प्रकाश अंचल के जीत से घाघरा दियरांचल के ग्रामीणों में हर्ष
रेवती (बलिया ): बैरिया विधानसभा क्षेत्र से सपा के जय प्रकाश अंचल के विधायक चुना जाने पर टीएस बंधा के तटवर्ती घाघरा दियरांचल के ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त रहा। जिला पंचायत सदस्य राज किशोर यादव, सपा नेता अमरजीत यादव , पंकज यादव , प्रधान प्रतिनिधि श्रीकिसुन चौधरी , जितेन्द्र यादव, डाॅ पुरुषोत्तम यादव , लड्डु केशरी , गोपाल चौरसिया आदि ने क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments