चुनाव प्रचार थमने के बाद अब मतदाताओं की हो रही सेटिंग
रेवती (बलिया ): चुनाव प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर मतदाताओं की सेटिंग का कार्य जोर शोर से करने में जी जान से लगे है। इसके लिए शाम , दंड , भेद का सहारा लिया जा रहा है । मीट व शराब का दौर चल खूब चल रहा है। इस दौरान मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशी व उनके समर्थकों की धूकधूकी बढ़ा दी है। सभी अपने अपने पक्ष में करने के लिए हर स्तर से प्रयास के साथ प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों की गतिविधि पर भी नजर रख रहे है।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments