Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदाता सूची में नाम न होने पर आक्रोशित दिखे वोटर


 




रतसर ( बलिया ) विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में क्षेत्र के रतसर, तपनी, अरईपुर, जनऊपुर, पड़वार सहित दर्जनों गांवों में सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतार लग गई थी।महिलाएं सब काम छोड़कर सुबह से ही मतदान करने के कतार में लग लगी गई। सुबह लोग अपने  काम काज छोड़कर  मतदान करने मे लग गयी । बुजुर्ग व महिलाओं के प्रति युवा वोटरों का उत्साह अत्यधिक देखा गया। कुछ मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते बूथों से लौटना पड़ा। वोट न देकर लौटने वाले मतदाताओं में भारी रोष दिखा। बूथ नं - 54 प्राथमिक विद्यालय जनऊपुर मे जो मृतक थे उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद था वहीं उनकी जगह उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला । साथ ही पांच दर्जन से अधिक लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से मतदाता आक्रोशित दिखे । वहीं बुजूर्ग व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर व बैठने की बूथ पर कोई व्यवस्था नही थी । छिटफुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए गए कोविड बूथ पर आशा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल बूथ पर मौजूद रहने के कारण क्षेत्र में मतदान शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया ।


रिपोर्ट - धनेश पांडेय



No comments