जयकारे के साथ गुजता रहा बाबा तिलेश्वर का मंदिर
चिलकहर-चिलकहर विकासखंड अंतर्गत कूकूरहां ,नरांव , में बाबा तिलेश्वर नाथ महाराज का जलाभिषेक करते श्रद्धालु एवं कुकुरहा में जल चढ़ाने के लिए जल श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं से शिव मंदिर खचाखच भरा है, कुकुरहा और नरांव दोनों जगह मेला लगने से भी काफी भीड़ इकट्ठा हूई है, दोनो जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट - कृष्न मोहन पांडेय
No comments