माँ कामाख्या की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
गड़वार(बलिया):क्षेत्र के पिपरसंडा गांव स्थित जूनियर हाइस्कूल के समीप बने नवनिर्मित मंदिर में माँ कामाख्या की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार पूजन हवन कर किया गया।मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व माँ की प्रतिमा को एक सुस्सजित वाहन पर रखकर गाजे बाजे के साथ श्री जंगली बाबा धाम,बुढ़ऊ,जोगीडीह,
कुरेजी,रामपुर,बभनौली,
गड़वार सहित विभिन्न गांवों में भ्रमण कराया गया।श्रद्धालु भक्त जन माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।तदोपरांत प्राण प्रतिष्ठा की गई।पूजन का कार्य आचार्य पंडित अमितानन्द व अभिषेकानन्द ने सहयोगी आचार्यों के साथ सम्पन्न कराया।यजमान के रूप में राजेश गुप्ता व दिलीप गुप्ता सपत्नीक रहे।इस मौके पर स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)का आशीर्वचन भी हुआ।वहीं भंडारा भी आयोजित किया गया।काफी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments