Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात दिवसीय जिला स्तरीय स्पीयरहेड टीम के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का हुआ समापन

 

बलिया।


नमामि गंगे परियोजना व नेहरु युवा केंद्र के तत्त्वाधान में मंगलवार को सात दिवसीय जिला स्तरीय स्पीयरहेड टीम के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इसी परिपेक्ष्य में प्रशिक्षण के सातवे दिन श्रमदान से प्रशिक्षुओ के दिनचर्या का शुरुआत के उपरांत सुबह सबसे पहले योगाभ्यास के एवं मेडिटेशन कराया गया। "ग्राम स्तरीय गंगा सफाई के बारे में समझाते हुए "विषय पर व्याख्यान दिया गया । इसके उपरांत प्रशिक्षुओ ने पौधरोपण अभियान, संग्रहण और पॉलीथिन बैगों के सुरक्षित निपटान के लिए तरीके और तकनीक विषय पर व्यापक सत्र लिया गया। तृतीय सत्र में "स्वच्छ गंगा आंदोलन के लिए यूथ क्लब, स्वयं सहायता समूहों और ग्राम एक्शन ग्रुप को मजबूत करना। प्रशिक्षुओ का उत्साहवर्धन किया व गंगा के परास्थिति की, विरलता, निर्मलता, ओडीफ इत्यादि में युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री सलभ उपाध्याय जी ने सभी कार्यक्रम का संचालन किया। इस परिपेक्ष्य में अन्य संसाधन व्यक्ति के रूप में श्री अशोक सिंह,पारस नाथ और हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने बातों से युवाओं को मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया गया।


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments