बाइक के आगे आयी नीलगाय, दो घायल
गड़वार(बलिया):गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरी चट्टी के समीप बाइक के सामने अचानक नीलगाय के कूद जाने से बाइक सवार वृद्ध व युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
मंगलवार को दोपहर में थाना क्षेत्र के रामपुर भोज(बलुआ)निवासी सुरेंद्र पांडेय(65)वर्ष अपने गांव के एक युवक के साथ बाइक से गड़वार की तरफ जा रहे थे।अभी ये बड़सरी चट्टी के समीप पहुंचे थे कि बाइक के आगे बीच सड़क पर अचानक नीलगाय कूद गई।जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।इस घटना में बाइक चला रहा युवक पिंटू(26)वर्ष व बाइक पर बैठे वृद्ध सुरेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।आनन फानन में लोगों ने निजी वाहन द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजवाया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments