प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने तथा बांसडीह में केतकी सिंह की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाये अबीर गुलाल
रेवती (बलिया ): प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने तथा बांसडीह विधान सभा में केतकी सिंह के रूप में प्रथम बार कमल खिलने (जीत) पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष शान्तिल गुप्ता तथा केसरवानी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी, पप्पू केशरी ने व्यवसायियों को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी तथा मिष्ठान वितरित किये । उधर भाजपा नेता भोला ओझा, मुकेश पांडेय, कौशल सिंह, अर्जुन चौहान, संजय सिंह, अनिल सिंह, महेश तिवारी, ओंकारनाथ ओझा,राणा प्रताप यादव दाढ़ी, सुशील सिंह, भोला केशरी , विनय केशरी आदि ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए क्षेत्रवासियों व व्यवसायियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
सहतवार नगर में भी केतकी सिंह की जीत पर व्यवसायियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में पटाखे फोड़े तथा मिष्ठान वितरित किये ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments