सड़क हादसे में घायल युवक की चार माह बाद उपचार के दौरान मौत
दोकटी,बलिया : सड़क दुर्घटना में 4 माह पूर्व घायल युवक का इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोमवार की भोर में मौत हो गई मौत की सूचना से युवक के गांव जगदीशपुर में शोक की लहर दौड़ गई
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामेश्वर पांडे पत्नी सुमंगली देवी व पुत्र विशाल पांडे भृगु आश्रम जल चढ़ाने के लिए गए हुए थे उधर से लौटते समय किसी वाहन से सुघर छपरा डाले पर आए और वहां खड़े होकर घर आने के लिए वाहन का इंतजार करने लगे इसी बीच बैरिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही खाली कमांडर जीप बाहन इंतजार कर रहे हैं तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी व पुत्र तीनो लोग बुरी तरह घायल हो गए वहां से आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचित किया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बलिया ले गए जहां पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था उसी समय से विशाल ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर चल रहा था जहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमांडर जीप को अपने कब्जे में लेकर जीत मालिक वह ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था मौत की सूचना पाते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पत्रकारों ने जताया शोक
बैरिया: स्थानीय एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार विवेक पाण्डेय के अनुज 25 वर्षीय विशाल का ट्रामा सेन्टर वाराणसी मे रविवार को देर रात ईलाज के दौरान निधन होगया । जिसके निधन पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने सोमवार को लालगंज मे एक शोक सभा कर गतात्मा के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने का कामना की गयी ।शोक बैठक में विद्या भूषण चौबे ,अखिलेश पाठक ,अरविन्द पाठक , करुणा सिन्धू द्विवेदी ,रमेश पाण्डेय आदि रहे ।
रिपोर्ट विद्याभूषण चौबे
No comments