जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग बलिया द्वारा संचालित कंप्यूटर फैशन प्रशिक्षण हुआ संपन्न
बलिया। जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास विभाग बलिया द्वारा संचालित कम्प्यूटर फैशन प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उद्यमिता विकास संस्थान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 300 घण्टे का कम्प्यूटर फैशन डिजाईंन प्रशिक्षण कार्यक्रम जो जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास विभाग बलिया उ0प्र0 द्वारा दिनांक 17.12.21 से 16.02.22 तक इण्डियन टेक्निकल इन्स्टीट्युट गडवार रोड बलिया में चल रहा था, जिसका समापन 05.03.2022 को कमाण्डर श्री रविन्द्र सिंह तेवतिया जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास अधिकारी बलिया, विभागीय अधिकारी श्री एस0 एन0 यादव जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास विभाग बलिया उ0प्र0 एंव संस्थान के जिला संयोजक बी0 एस0 चौहान के उपस्थिती में प्रमाण-पत्र वितरीत करके किया गया।
समापन के समय जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्न वास अधिकारी बलिया श्री तेवतिया ने प्रमाण-पत्र वितरीत करते हुए लाभार्थीयों को धन्यवाद दिया । जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्न वास अधिकारी बलिया श्री यादव द्वारा कार्यक्रम के अन्त में प्रमाण-पत्र की उपयोगीता के बारे में बताया गया और आगे संचालीत होने वाली कम्प्यूटर एकाउन्टींग प्रशिक्षण के आवेदन हेतु जोर दिया गया।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments