Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना संघर्ष के किसी को कोई मुकाम नहीं मिलता-काजिम रजा


 



बलिया । दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया के तत्वाधान में मंगलवार के दिन देर शाम तक अभिकर्ताओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ Lic के वाराणसी मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार ने मुख्य प्रशिक्षक काजिम रजा का माल्यार्पण करके किया । 

 जनपद के गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित एक हजार अभीकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के जाने-माने प्रशिक्षक काजिम रजा ने कहा कि बिना संघर्ष के किसी को कोई मुकाम नहीं मिलता है इसलिए सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष और जिम्मेदारियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है । इन दो चीजों को जिसने गले लगाया उन्होंने सफलता की बुलंदी को प्राप्त किया । कहा कि जीवन दो प्रकार से लोग जीते हैं पहला जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरा अपनी चाहतों को पूरा करने के लिए । जो इंसान अपनी चाहतों को पूरा करता है उसी का जीवन सफल माना जाता है । क्योंकि दुनिया में भगवान ने खुद प्रत्येक इंसान को क्षमता देकर धरती पर भेजा हुआ । इसलिए पूरी क्षमता और जिम्मेदारी से कार्य करने का बीड़ा उठाने वाला ही सफल होता है । पूरे दिन तक चले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक काजीम रजा ने कार्यकर्ताओं को खूब हंसाया भी और Lic की सभी योजनाओं को खूब बारीकियों से समझाया भी ।  इस मौके पर एलआईसी के बलिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक हरीश कुमार प्रदीप पांडे सुरेंद्र यादव नीरज कुमार,टीबी नारायण, सीबी राय अजय कुमार प्रियम्वद  दुबे इमामुद्दीन बृजेश सिंह अजीत पाठक नन्हे मिश्रा अंकित सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments