दीवानी न्यायालय में बैंक प्रबंधकों की बैठक
बलिया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 07 मार्च को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
बैठक में दिनांक 12 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। सिविल जज (सीनियर डिविजन)/प्रभारी सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री रवि रंजन, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक श्री शिव कुमार सिंह, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक श्री अमित कुमार सिंह, बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक श्री शैलेस कुमार गौतम, यूको बैंक के प्रबंधक श्री शुभम त्रिपाठी, एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सहायक प्रबंधक श्री ज्ञान मिश्रा, आई0सी0आई0सी0 बैंक के प्रबंधक श्री बलराम चौबे, बड़ौदा यू0पी0 बैंक-। के मुख्य प्रबंधक श्री विजय प्रसाद एवं बड़ौदा यू0पी0 बैंक- ।। के प्रबंधक श्री दुर्गेश सिंह उपस्थित थे।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments