जानें कहा मतदान प्रतिसत बढ़ाने के लिए हुआ अभिनव पहल
मनियर बलिया । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में अभिनव पहल की गई है। यहां बनाए गए चार बूथ को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा तो गया ही है, वोट देने आ रहे लोगों का मुंह भी मीठा कराया जा रहा है। यही नहीं बूथ पर बकायदा स्टाल लगाकर लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है, इसमें सरकारी कर्मचारियों पुलिसकर्मियों के साथ ही वोट देने वाले लोगों को भी पूछ कर खाना खिलाया जा रहा है। यही नहीं बूथ पर सैनिटाइजर मास्क आज की भी व्यवस्था की गई है। पूरे इलाके में बूथ पर की गई, इस व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है और लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह से हर बूथ पर पहल की जाए तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहायक होगा। इसके साथ ही क्षेत्र के मनियर इण्टर कालेज व भागीपुर प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए बुथो को भी काफी आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है और वहां सेल्फी प्वाइंट भी बना है, लेकिन मुड़ियारी में की गई व्यवस्था सबसे अलग है।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments