जाने किसने बलिया में कहा कि गंगा की स्वच्छता निरन्तरता का विषय
बलिया : नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दपुर के सभागार में हुई। उक्त अवसर पर उपस्थित युवाओं को गंगा को साफ रखने के बारे में विस्तार से बतलाया गया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने बतलाया कि जनपद के पांच विकास खंडों से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है। इन विकास खंडों के युवा मंडलो व गंगा दूतों के प्रशिक्षण व लोगो को गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक अभिषेक राय ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता निरंतरता का विषय है। इसके लिए सर्व समाज के लोगों को विशेष तौर से युवाओं को आगे आना होगा। जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने बताया कि गंगा नदी राष्ट्र की धरोहर है, जिसकी स्वच्छता करना हम सब का परम कर्तव्य है। कहा कि धार्मिक व आर्थिक रूप से राष्ट्र को समृद्ध बनाने में मां गंगा की स्वच्छता महत्वपूर्ण विषय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजकिशोर पाठक ने गंगा घाटों को साफ रखने व नदियों में कूटा कचरा नही डालने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।अंत में उपस्थित युवाओं व गंगा दूतो को गंगा स्वच्छता शपथ दिलवाकर समापन कराया गया। इस अवसर पर यज्ञ किशोर पाठक ,ओम प्रकाश पांडे, अर्पिता बसाक ,सुधा पाठक ,वंदना पाठक, ओंकार सिंह, मनीष ,वर्धन पाठक,प्रकाश पांडेय ,सुजीत प्रसाद,राजेश ,मनीष ,विशाल कमलेश खरवार ,उत्सव ,सूरज ,सरोज आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका गुड़िया ने किया।
रिपोर्ट टीएनडी पांडेय गांधी
No comments