Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला का मंगलसूत्र छीन कर फरार हुए बदमास

 



बैरिया बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के हृदयपुर भूसौला मार्ग पर मुरारपट्टी गांव के समीप बदमाशों ने एक महिला का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है घटना की लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है उल्लेखनीय है कि सिताब दियारा गरीबा टोला निवासी अखिलेश यादव की पत्नी रीना यादव अपने मायके हृदयपुर मुरारपट्टी आई हुई थी वह घर से अपनी बहन के साथ दवा लेने के लिए बाजार जा रही थी की मुरारपट्टी बीज गोदाम के पास सतीघाट की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने तेज रफ्तार से आए और महिला के गले का मंगलसूत्र छीन कर तेजी से निकल लिए महिला संभलते तब तक बदमाश मंगलसूत्र लेकर फरार हो चुके थे उल्लेखनीय है कि इस तरह की घटना विगत 2 माह से जारी है मंगलसूत्र तिकड़ी पैसा मोबाइल बदमाशों द्वारा छीनने का क्रम विगत 2 माह से जारी है बीच में प्रशासन की सख्ती के बाद  लूटपाट की घटना पर ब्रेक लगा था किंतु फिर इस तरह का घटना को बदमाश अंजाम देने लगे जिससे क्षेत्रवासी काफी दहशत में है।



रिपोर्ट : बी चौबे

No comments