Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाबालिग का अपहर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

 



मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के एक गावं निवासी नाबालिक लड़की को अपहरण  कर  भगाने के आरोपी को मनियर पुलिस ने रविवार को मनियर बस स्टैन्ड से  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय एवं थाना प्रभारी मनियर मदन पटेल के  नेतृत्व में  अभियान चलाकर  रविवार को संघन चेकिगं कर रही थी कि मुखविर  की सुचना पर पुर्व के   पंजीकृत मुकदमा संख्या 47/ 2022 धारा 363 ,366 माननीय भारतीय दंड विधान मनियर जनपद बलिया से संबंधित अभियुक्त रामू राजभर उर्फ रसगुल्ला पुत्र रामकेवल राजभर निवासी विक्रमपुर पश्चिम भदपुरा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष को बस स्टैंड मनियर के पास से रविवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि अपहृता/पीड़िता के बयान के आधार पर 363, 366, 376 (3 )आईपीसी व 5एल/6पाक्सो एक्ट में अभियुक्त रामू राजभर उर्फ रसगुल्ला पुत्र रामकेवल राजभर को चालान न्यायालय किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल नागेंद्र पांडेय, कांस्टेबल जय श्री राम, महिला कांस्टेबल सरिता पटेल रही।



रिपोर्ट  राम मिलन तिवारी

No comments