Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात फेरे लेकर सात जोड़ों ने खाई सातों बचन निभानें की कसमें






रतसर (बलिया):लखिया बाबा सेवा संस्थान रतसर कला के संयोजकत्व में शनिवार को बीका भगत के पोखरा स्थित प्रांगण में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर सदा के लिए एक दूजे के हो गए। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने नव दम्पति को आशीर्वाद देते हुए सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की और महिलाओं ने मंगल गीत गाए। विवाह की सारी रस्में विधि विधान से पं० राजेन्द्र पाण्डेय ने सम्पन्न कराते हुए वर-वधु को सफल दाम्पत्य जीवन की सीख दी ।

संस्थान द्वारा नव दम्पति को शादी का प्रमाण-पत्र व गृहस्थी संबंधित उपहार देकर विदा किया गया। विवाह स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस के साथ थाना प्रभारी श्रीधर पाठक एवं चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे। संस्थान के सचिव उमेश वर्नवाल ने सपत्नीक वर-वधु को कन्यादान कर विदा किया। वहीं अमित कुमार यादव, प्रभात शर्मा, अशोक सिंह, पिन्टू वर्नवाल, अवधेश यादव, सोनू यादव, दिनेश सहित अन्य गणमान्य लोग इस सुखद पल के साक्षी बने। लखिया बाबा सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक शिवशंकर सिंह शुभम ने खुब जलवा बिखेरा तथा श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि श्रोताओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा ।

ये हुए एक दूजे के ......

चुन्नी संग छोटक

संजू संग कमलेश

नेहा संग अर्जून

गुड़िया संग रंजन

अंजू संग पंचमी

नीशा संग छोटेलाल

चिंता संग विजय प्रकाश

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments