व्यापार मंडल की बैठक में नव निर्वाचित विधायक/ भाजपा नेत्री केतकी सिंह को मंत्री बनाने की हुई मांग
रेवती (बलिया ):अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के पदाधिकारियों की गत रविवार की देर सायं शिवजी केशरी की दुकान पर आयोजित बैठक में बांसडीह विधान सभा की नव निर्वाचित विधायक/ भाजपा नेत्री केतकी सिंह को प्रदेश मंत्री मंडल में शामिल किये जाने की मांग शीर्ष नेतृत्व से की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने नगर के समस्त व्यवसायियों को प्रदेश अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर पूरी एक जुटता से भाजपा का समर्थन किये जाने के लिए अपने तरफ से आभार प्रकट किया । बैठक में पारित एक प्रस्ताव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मिली प्रचंड बहुमत व बांसडीह में प्रथम बार कमल खिलने पर पत्र प्रेषित कर बधाई देते हुए भाजपा नेत्री केतकी सिंह को मंत्री बनाये जाने की मांग की गई । बैठक में शांतिल गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, सुनील केशरी , पप्पू केशरी, शंकर जी केशरी , शिवजी केशरी , सोनू केशरी आदि मौजूद रहे । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व संचालन अनिल कुमार केशरी ने किया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments