शब्बेरात व होली पर्व के मद्देनजर सी ओ के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में किया पैदल रूट मार्च
रेवती (बलिया ):आगामी शब्बेरात व होली पर्व के मद्देनजर सी ओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र व एस एच ओ रामायण सिंह के नेतृत्व में एस एस आई सुरजीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार की देर सायं नगर के बाजार , बीज गोदाम , मां दुर्गा स्थान सहित विभिन्न वार्डो का पैदल रूट मार्च किया । इस दौरान सी ओ ने उत्तर टोला बड़ी मस्जिद के पास मुस्लिम बंधुओं से शब्बेरात के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी लेते हुए सभी से शान्ति पूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग की अपील की ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments