Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ो लोग रह गये मतदान से वंचित- आक्रोश


 

रेवती (बलिया ): मतदाता सूची में नाम न होने से नगर क्षेत्र के सैकड़ो लोग मतदान से वंचित रहे गये । इसको लेकर मतदाताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त रहा। नगर पंचायत रेवती में 18602 मतदाताओं में 10006 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 53.78% मत पड़े । रेवती इन्टर के बूथ संख्या 421 में 703 में सर्वाधिक 439 तथा गर्ल स्कूल के बूथ संख्या 428 में 1266 में सबसे कम 548 मत पड़े । हरेक वार्ड में मतदाताओं के बहुत से नाम गायब रहे। वार्ड नं एक मे मनीष गुप्ता, छः में अजय केशरी , पांच में कमरूद्दीन 10 में शिवमुनी पांडेय, 6 में जवाहर प्रसाद केशरी चाई आदि के परिजनों का नाम मतदाता सूची से गायब रहने से सैकड़ो लोग मतदान से वंचित रह गये । इस संबंध में नागरिकों का आरोप है कि अधिकांश बूथो पर महिला बीएलओ कर्मी के कार्य उनके पति या परिजन के जिम्मे था। इस वजह से मतदाता सूची में भारी अनियमितता हुई है। एक घर के मतदाताओं के कुछ नाम दूसरे बूथ पर कर दिये गये । कमोबेश इस तरह की अनिमयमितता की शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं की भी रही है ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments