बालिकाओं की शिक्षा सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता के बारे में चौपाल के माध्यम से दी जानकारी
चिलकहर बलिया:समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जेण्डर इक्विटी के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता के ब्लाक स्तरीय नारी चौपाल का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र चिलकहर बलिया पर दिनांक 09-03-2022 दिन बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर श्रीमती मधुछन्दा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महिला अध्यापिका और अभिभावक गण आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कार्यकत्री की उपस्थिति सराहनीय रही। नारी चौपाल 10-30 से 03 बजे तक संचालित किया गया जिसका उद्देश्य लैंगिक समानता और नारी सशक्तिकरण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण प्राथमिक विद्यालय पल्टा के बालिकाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते ह खण्ड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव द्वारा लिंग के आधार पर भेद भाव नहीं करने और अभिभावक गण और शिक्षक गण को उत्तर दायित्व के बारे में अवगत कराया गया बालिकाओं को शिक्षित करने और सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने पर जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। नारी चौपाल को डाक्टर सवाना परवीन चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर, सुनीता गुप्ता गंगदेव पाठक द्वारा जेण्डर इक्विटी और महिला सशक्तीकरण एवं बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने बल दिया गया पर विचार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर सभी लोगों को जलपान चाय और भोजन भी सभी को कराया गया।समस्त ए आर पी गण एवं प्रशिक्षक गण द्वारा समय से उपस्थित होकर नारी चौपाल की कार्यवाही सम्पन्न कराया गया।। संगोष्ठी का समापन श्री सभाध्यक्ष द्वारा आशीर्वचन से किया संचालन प्रियंका सिंह सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय पहाड़पुर द्वारा किया गया। । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान प्रस्तुत करने पर आभार बलवंत सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
रिपोर्ट - कृष्ण मोहन पांडेय
No comments