सम्मान विदाई हुई एन सी सी कैडेटों की विदाई
रेवती (बलिया ): पी डी इन्टर कालेज गायघाट - रेवती में बुधवार को एन सी सी कैडेटों की विदाई समारोह बड़े ही मर्यादित तरीके से संपन्न हुई । इस विदाई समारोह में कालेज के प्रबंधक पुनीत पाठक तथा 93 यू पी एन सी सी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम हनु राव जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में कर्नल राव ने कैडेटों को अनुशासित तरीके से रहते हुए जीवन के हर क्षेत्र में कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक श्री पाठक ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपना मुख्य फोकस अध्ययन पर केंद्रित करने को कहा। कहा सफलता सार्थक परिश्रम का मुखापेक्षी होती है। मैं सभी कैडेटों के उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के डी मिश्र सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments