आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए होली -थानाध्यक्ष दुबहड़
दुबहड़। आगामी होली त्यौहार में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय थाना दुबहड़ पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारा एवं मेल मिलाप का त्यौहार है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में तालमेल एवं आपसी सहमति से मनाएं। यदि कोई व्यक्ति रंग नहीं खेलना चाहता है, तो जबरदस्ती उसे रंग नहीं लगाएं। गांव के बड़े एवं प्रबुद्ध लोग होलिका दहन के दिन बच्चों पर विशेष नजर रखें। ताकि होलिका दहन को लेकर किसी प्रकार का विवाद पैदा नहीं हो। होली त्योहार के दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था में खलल डालेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विशेषकर ग्राम प्रधानों से कहा कि वे गांव के प्रत्येक व्यक्ति के साथ समान व्यवहार करें। चाहे कोई व्यक्ति उन्हें चुनाव में वोट दिया हो या नहीं दिया हो। उपस्थित लोगों के बीच अपना व्यक्तिगत फोन नंबर भी साझा करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र के किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो बिना हिचक डायरेक्ट मेरे नंबर पर फोन करें। उनके समस्या का समाधान निष्पक्ष एवं त्वरित गति से किया जाएगा।
इस अवसर पर विमल पाठक, सुनील सिंह, विनोद भारती, मनीष पांडेय गुड्डू, धर्मेंद्र यादव, धन्नू पांडेय, भुवनेश्वर पासवान एवं सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, उप निरीक्षक शिवकुमार पांडेय, मनोज कुमार, रामाश्रय यादव, इंद्रेश यादव, विमलेश यादव, अखिलेश कुमार शर्मा आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments