सेफ्टी क्लिनिक व एलपीजी पंचायत में महिलाओं को दी गई विविध जानकारियां
गड़वार(बलिया): प्रज्ञा इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के तत्वावधान कस्बा के मुख्य बाजार में महिलाओं को गैस सिलेंडर के रखरखाव व सुरक्षित प्रयोग हेतु जानकारी देने के लिए सेफ्टी क्लिनिक गोष्ठी व एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने उपस्थित महिलाओं को कहा कि गैस को जलाना जितना आवश्यक है उससे ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र परिवार में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिससे देश के आम लोगों तक आज गैस सिलेंडर उपलब्ध है।इसके पूर्व मुख्य अतिथि को एजेंसी के प्रोपराइटर ने सम्मानित भी किया।समारोह का संचालन करते हुए अखिलेश गुप्ता ने
महिलाओं को गैस रिसाव व गैस सिलेंडर के कारण अन्य समस्याओं से बचने का ठोस उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी।मैकेनिक सुनील श्रीवास्तव ने गैस सिलेंडर से आग लगने पर बचाव का उपाय बताया।इस अवसर पर एलपीजी पंचायत के तहत महिलाओं द्वारा गैस चूल्हे,सिलेंडर सम्बंधित समस्याओं को सुनकर उसका निदान भी बताया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments