अज्ञात वाहन के चपेट में आने से खेत घूमने जा रहे किसान की मौत
चिलकहर-चिलकहर विकासखंड अंतर्गत चिलकहर गांव के रहने वाले अगस्त सिंह पूत्र श्री स्व0 रामदेव सिंह उम्र 63 वर्ष का सूबह 11बजकर 30 मिनट के आस पास अज्ञात वाहन से चिलकहर सेंट्रल बैंक से लगभग 700मिटर दूर VIP ईंट भट्ठे के करिब रसरा से बलिया जाने वाली मार्ग पर एक्सीडेंट हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही इसकी सूचना घरवालों को मिली घर में मातम सा छा गया,
घर वालों से पूछताछ में पता चला कि अगस्त सिंह सुबह अपना खेत घूमने के लिए गए हुए थे और खेत घूम कर के जैसे ही रोड पर आए अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गया चिलकहर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुधीर सिंह के नेतृत्व में चिलकहर ग्राम सभा के ग्राम वासियों के सहयोग से मौके पर ही लाश को रखकर के चक्का जाम किया गया था जैसे ही इसकी सूचना गड़वार थाने को पता चली मौके पर तुरंत गड़वार थाने के थाना प्रभारी श्रीधर पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे परिजनो को समझा-बुझाकर के जाम को हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घरवालों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिए।
रिपोर्ट कृष्नमोहन पांडेय
No comments