समाज में फैली विषमताओं को दूर करना ,स्वयंसेवकों का मूल कर्तव्य होना चाहिए :-डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे
दुबहर। बलिया।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन आज स्वयं सेविकाओं ने प्रातः सूर्य नमस्कार तथा विभिन्न योगासन का अभ्यास किया ।इसके उपरांत सेविकाओं ने क्रीड़ा परिषद की सफाई करते हुए मार्च तथा दौड़ का अभ्यास भी किया।
इसके बाद छात्राओं को राष्ट्रीय सेवायोजना की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिवेंद्रनाथ दुबे ने अपने संबोधन में एनएसएस के मिशन तथा सिद्धांत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करनी चाहिए तथा समाज में फैली विषमताओं को दूर करना चाहिए। लोगों में समता लाना,शिक्षित और अशिक्षित के बीच की दूरी को मिटाना तथा समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना स्वयंसेवको का मूल उद्देश्य होना चाहिए। दोपहर के सत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वाद- विवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की स्वयंसेविका पूजा पांडे, जूही सिंह,, लाली ठाकुर, नेहा, अंशु, दिव्यानी, निशा पांडे का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० अमित सिंह, डॉ० इसरार खान, डॉ० रजनीकांत पांडे, डॉ० धनंजय सिंह, डॉ० रोहित सिंह, डॉ० विवेक सिंह, डॉ० दीपक झा, चंडी प्रसाद पांडे, सुरेश प्रसाद, अभिषेक, मनीष पाठक, शैलेश यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments