भाजपा जिलाध्यक्ष का रेवती में गाजा बाजा के साथ हुआ अभूतपूर्व स्वागत
रेवती (बलिया ):भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू के शनिवार की शाम रेवती आगमन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व केसरवानी वैश्य समाज के लोगों द्वारा गाजा बाजा के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हुए पूरे नगर व बाजार का भ्रमण किया गया ।
भाजपा नेत्री केतकी सिंह की ऐतिहासिक जीत पर 51 किलो मिष्ठान का वितरण पूरे बाजार में किया गया । अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि हमारे व्यवसायियों ने जिस तरह भाजपा गठबन्धन की प्रत्याशी केतकी सिंह का समर्थन करते हुए उन्हें ऐतिहासिक विजय दिलाई उसके लिए मै क्षेत्रवासियो व समस्त व्यापारी समाज के प्रति आभार प्रकट करता हू। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी, व्यापार मंडल के सुनील केशरी , पप्पू केशरी , भोला केशरी , शांतिल गुप्ता, रमेश मणिक , भाजपा नेता कौशल सिंह, भोला ओझा , रवि उपाध्याय, ओंकारनाथ ओझा , अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments