चाकू की नोक पर किराना व्यवसाई से लूट
मनियर /बलिया ।क्षेत्र के बडागांव मे मंगलवार की रात चाकु के नोक पर किराना व्यवसायी से लगभग़ सत्तर हजार रू की लुट कर बादमाश भागने मे सफल रहे । पीडित की सुचना पर एडिसनल एसपी बलिया , क्षेत्राधिकारी बाँसडीह व मनियर पुलिस मौके पर पहुचकर छानबीन की लेकिन रात को कोई सुराग नही मिला । चोटिल पिडीत के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूध मुकदमा दर्ज कर करवाई मे जुटी ।मिली जानकारी के अनुसार थाना सुखपुरा के सुखपुरा निवासी सुनिल कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता की मनियर थाना क्षेत्र के बडागांव मे सुनिल किराना स्टोर के नाम से दुकान है प्रत्येक दिन की भाँति मंगलवार की रात आठ बजे अपनी दुकान बन्द कर अपने नौकर के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए चल दिये ज्यो ही बडागाव जिगिरसड मार्ग के एक ईट भट्टे से आगे बढे कि पहले से घात लगाकर मुह बाधे तीन बादमास युवक रोड पर रस्सी तान कर खडे रहे बादमासो ने किराना व्यवसायी को रूकने का इसारा किया लेकिन व्यवसायी भागना चाहे लेकिन बादमाशो ने रस्सी मे फंसाकर गिरा दिया बादमाशो को देखकर पिछे बैठा नौकर भाग खडा हुआ वही व्यसायी पर बादमाशो ने चाकु से हमला बोलकर लगभग सत्तर हजार रूव मोबाईल लुटकर भागने मे सफल हो गये घायल व्यवसायी ने किसी तरह दुसरे के फोन से बडागाव के प्रधान सहित 112न० पुलिस को सुचना दी ।लुट की सुचना पर पुलिस के कान खडे हो गये रात को ही एडिसन एसपी विजय त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी बासडीह प्रिती त्रिपाठी, मनियर एसो मदन पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुचे रात को ही हाथ पाव मारा लेकिन कुछ सुराग नही मिला पिडीत की तहरीरमनियर पुलिस ने अज्ञात के विरूध मुकदमा दर्ज कर कुछ संदीगंध युवको को उठाकर पुछ ताछ कर रही है । इस संम्बन्ध मे इन्सपेक्टर मदन पटेल ने बताया कि पिडीत की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जाँच पड़ताल जारी है ।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments