जागरण होने पर बिना बैटरी खोले भाग खड़े हुए चोर
रेवती (बलिया ): स्थानीय कस्बे के ई - रिक्शा की बैट्री पर चोरो की नजर लगी हुई है। शुक्रवार की रात वार्ड नं 9 में घर के पास खड़ी धर्मेन्द्र पासवान के ई - रिक्शा की एक बैट्री चोर खोल लिए थे। दूसरा बैट्री खोल रहे थे। तब तक परिवार के लोग जाग गए। जागरण होता देख चोरो को उल्टे पाँव भागना पड़ा।इसी वार्ड से बीते सप्ताह चोरो ने टुनटुन पटेल के घर के बाहर खड़ी ई - रिक्शा से चार बैट्री खोल ले गए। जिसका आज तक खुलासा पुलिस नही कर पायी है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments