Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू के तटवर्ती दियरांचल में भी हुआ निर्वाचित सपा विधायक का स्वागत



रेवती (बलिया ): बैरिया विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सपा विधायक जय प्रकाश अंचल के बुधवार को प्रथम आगमन पर सरयू के दियरांचल में भव्य स्वागत किया गया । 

गंगा पांडेय के टोला, मूनछपरा , चौबेछपरा, कोलनाला , खरिका , परसिया , रेवती बीज गोदाम, भैसहा, लगटू बाबा की समाधि, भोपालपुर, रखहां , श्रीनगर - दलछपरा में आदि गांवों में सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ अलग अलग स्वागत किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहां  कि क्षेत्र की समस्याओं से मैं पूर्व परिचित हू । विधायक निधि से  समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। विभिन्न गांवों में स्वागत करने वाले लोगों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राज किशोर यादव , राज कुमार पांडेय, पंकज यादव , नंदलाल यादव , श्रीकृष्ण चौधरी , अजीत यादव , राम प्रवेश यादव, डॉ. पुरुषोत्तम यादव आदि शामिल रहे ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments