Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद महिलाओं को दिए गए निशुल्क चश्मे




अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी, रतसरकला, बलिया के सौजन्य से रतसर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

#नारी_ही_नारायणी_वही_जीवनदायिनी कार्यक्रम की शुरूआत महिला दिवस के उपलक्ष्य मे केक काटकर प्रारम्भ किया गया।उपस्थित सभी महिलाओं को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।महिलाओं की समानता का निर्माण,कार्यक्रम के अन्त मे "ब्रेक द बायस " पर चर्चा की गयी ।

"स्त्री के समान कोई छाया नहीं है, स्त्री के समान कोई सहारा नहीं है। स्त्री के समान कोई रक्षक नहीं है, स्त्री के समान कोई प्रिय नहीं है और इस विश्व में नारी के समान कोई जीवनदाता नहीं है"।इन विषयों पर चर्चा की गयी।

सुश्री स्मृति सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला,श्री मुक्ता नन्द सिंह संरक्षक एवं प्रबंधक,दीप्ति सिंह अक्सा सचिव,तृप्ति सिंह अध्यक्ष के द्वारा किया गया।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments