Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केतकी सिंह को मंत्री बनने के लिए उनके कार्यकर्ताओं ने किया हवन पूजन


 


मनियर /बलिया ।स्थानीय कस्बे के हृदयस्थली  परशुराम मंदिर पर  गुरूवार को भाजपा व युवा कार्यकर्ताओं ने पूजनोपरान्त हवन कर बाँसडीह की नवनिर्वाचित विधायिका केतकी सिह को मंत्री पद मिलने की प्रार्थना की ।युवा संगठन के अध्यक्ष  गोपाल जी के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष पूजा में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने आराध्य से विश्व शान्ति सहित  बाँसडीह विधानसभा के समग्र विकास व खुशहाली की प्रार्थना की ।  इस मौके पर गोपाल जी ने कहा कि ये जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब बाँसड़ीह में कमल खिला है। जनता ने विपक्ष पर वोटों की चोट करते हुए ये बतला दिया है कि मोदी  व योगी जी की डबल इंजन की सरकार में उन्हें पूर्ण भरोसा है। दशक  से अधिक समय से केतकी सिंह के संघर्ष को  क्षेत्र की जनता ने देखा व समझा है। लंबे समय से उपेक्षित रहे बाँसड़ीह के लिए अब समय आ गया है बाँसड़ीह विधानसभा का चप्पा-चप्पा विकास की मुख्यधारा में शामिल हो अपना चौमुँखी विकास कर सके । मूलभूत आवश्यकताओं सहित क्षेत्र का समुचित विकास  केतकी सिंह की शीर्ष प्राथमिकताओं में ना केवल शामिल है बल्कि वो इसके लिए संकल्पित भी है। गोपाल जी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनको मंत्री पद मिलना क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शितांषु गुप्ता , डाॅ. विजय प्रकाश गुप्ता , सभासद अमरेन्द्र सिंह , शुभम सिंह , पंडित राजू मिश्र , सतीश सिंह ,कन्हैया सिंह, चुल्ली उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह , पिंटू रावत , शिवानंद सिंह राणा , मस्तान जी , रंजीत जायसवाल , आदित्य गुप्ता,संत जी यादव , मनीष यादव , हरेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें ।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments