Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां स्वदेश वापस लौटने की सूचना देने पहुंचे तहसीलदार



 


मनियर/ बलिया:यूक्रेन के खारगीव में फंसे छात्र  क्षेत्र के रामपुर दक्षिणी निवासी चन्द्रभान गुप्ता का पुत्र रवि प्रसाद गुप्ता के स्वदेश वापस लौटने की सुचना लेकर शनिवार को  पहुंचे तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिहं  को देखकर छात्र के माता पिता की खुशी का ठिकाना  नहीं रहा ।छात्र के माता पिता ने  तहसीलदार को मुह मीठा कराया छात्र के सकुशल वापसी का श्रेय देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  को दी । मिली जानकारी के अनुसार रामपुर दक्षिणी निवासी चन्द्रभान गुप्ता का बड़ा पुत्र रवि प्रसाद गुप्ता करीब 4 वर्ष पूर्व से यूक्रेन के खारगीव में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच रूस व यूक्रेन के बीच छीड़ी जंग में रवि फंसा हुआ था। करीब 8 दिन से माता मंजू गुप्ता व पिता का आंसू सुखने का नाम नहीं ले रहा था। लेकिन जब तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह ने  बच्चे के सकुशल स्वदेश वापसी की सुचना लेकर पहुंचे तो माता पिता के ग़म भरे चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था। 

पिता चन्द्रभान गुप्ता ने बताया कि मेरे बच्चे का सकुशल वापसी का श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की है। प्रधानमंत्री के आजीवन रीणी  रहेंगे। जिन्होंने विदेश में भी तिरंगे झंडे को गाड़कर अपने देश के बच्चों की जान बचाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। छात्र के माता ने कहा कि हमारी दुआ प्रधानमंत्री के साथ है। जिन्होंने मेरे बच्चे सहित सभी भारतीयों को सकुशल वापसी कराने अहम भूमिका निभाई। छात्र के माता पिता ने तहसीलदार व लेखपाल ईश्वर दयाल यादव  को मुह मिठा कराया ।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments