थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर से क्षेत्र की जनता मायूस
दुबहर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के लाइन हाजिर से दुबहर क्षेत्र की जनता काफी मर्माहत है। घोड़हरा गांव के मोनू का कहना है कि इस तरह के थानाध्यक्ष का मिलना दुबहर के गरीब ,असहाय, एवं आम जनमानस के लिए एक औषधि के समान था। इनके लाइन हाजिर होने से स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव के अधिक लोग काफी दुखी है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 4, 5 माह के अंदर स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों से अधिक भूमि पर दबंगों द्वारा काबिज को निजात थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह द्वारा दिलाया गया। जिससे मुख्य रूप से गरीब ,असहाय , वंचित, आदि लोगों से लूटी हुई जमीन को दिलाने का काम किए थे। इसी वजह से आम जनमानस के दिल पर राज करने वाले थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर से क्षेत्र के काफी लोग में मर्माहत हैं।
सोशल मीडिया पर राजकुमार सिंह को पुनः दुबहड़ थानाध्यक्ष बनाने की हो रही मांग
दुबहड़ स्थानीय थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रहे राजकुमार सिंह को बलिया सदर के भाजपा प्रत्याशी रहे दयाशंकर सिंह को जीत की और कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम बधाई देने के चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया उसके उपरांत सोशल मीडिया पर आर के सिंह को पुनः थानाध्यक्ष बनाने की हो रही मांग।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments