भव्य होगी मुख्यमंत्री योगी की शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कौन कौन से दिग्गज आएंगे
रिपोर्ट : धीरज सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार होली से पहले 15 मार्च को शपथ ले सकती है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह के भव्य होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। वहीं अन्य केंद्रीय मंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम पद की शपथ लेने की चर्चा हो रही थी। शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था। विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद से योगी मंत्रिमंडल के शपथ को लेकर चर्चायें शुरू हो गई।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की है। 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में साधारण बहुमत के लिये 202 सीटों की जरूरत होती है। पार्टी होली से पहले योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण कराने पर मंथन कर रही है। दरअसल 17 और 18 मार्च को होली है। 19 मार्च को एमएलसी चुनाव के लिये नामांकन कराने की आखिरी तारीख है। ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होली से पहले ही हो सकता है। अभी तक की बातचीत में 15 मार्च की तिथि पर सहमति बनी है। यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो इसी तारीख को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है।
No comments