तीन अलग अलग घटनाओं में बाईक सहित मोटर व बैटरी की चोरी
रेवती (बलिया ):नगर के अलग अलग स्थानो से शुक्रवार की रात चोरी की तीन घटनाओं में एक बाइक, ई - रिक्शा की डिग्गी का ताला तोड़ कर चार 12 वोल्ट की बैट्री तथा एक टूल्लु पप्प का मोटर चोरो ने गायब कर दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात 8 बजे नगर के बाड़ीगढ़ निवासी अरुण सिंह गलैम्बर बाइक से कस्बे के गुदरी बाजार मे पुराने पोस्ट आफिस के पास एक निमंत्रण में गए थे। पुनः जब वापस लौटे तो सड़क के किनारे खड़ी उनकी बाइक गायब थी।इसी क्रम में वार्ड नम्बर 9 निवासी ड्राइवर टुनटुन पटेल उर्फ नेपाली अपने घर के पास सड़क के किनारे ई - रिक्शा खड़ा किया था। रात में किसी पहर चोरो ने डिग्गी का ताला तोड़ चारो बैट्री निकाल ले गए। इसी क्रम में वार्ड नं 15 निवासी आर्मी में तैनात हरिगोविन्द साहनी के घर से चोर टूल्लु का मोटर चुरा ले गये । घर पर उनकी पत्नी ज्योति देवी अकेली थी । इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दे गायब हो गये । तीनों घटनाओ से रेवती पुलिस को अवगत करा दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments