पूर्व प्रधानाचार्य को मातृ शोक
मनियर /बलिया। गाँधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व मनियर नगर पंचायत के वार्ड न० 6निवासी उदय बहादुर सिह के 95वर्षिय माता शिवकुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ सिह का निधन मंगलवार की दोपहर हो जाने से मनियर शोक की लहर दौड़ गयी ।सिहं के माता के निधन का समाचार मिलते ही सनत्वना देने वालो का ताता लगा रहा ।वे अपने पिछे चार पुत्र उदयबहादुर सिह ,विजेन्द्र सिह ,हरिन्दर सिह व सुरेन्दर सिह सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर चल वसी उनका अन्तिम संस्कार सरजु नदी के किनारे परशुराम मन्दिर के पिछे अन्तेष्ठी स्थल पर किया गया ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments