मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक : डा०फूलबदन सिंह
रतसर (बलिया):किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा, रतसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर रविवार को मुख्य अतिथि भाषा संकायध्यक्ष जेएनसीयू डा०फूलबदन सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब तक पर्यावरण को संरक्षित नही करेगें,तब तक प्रकृति की मार से हम नहीं बढ सकते। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा०अश्विन कुमार पाण्डेय,शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवक /सेविकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा०अशोक कुमार सिंह एवं संचालन डा०राजीव कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments