Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चाय दुकानों व चौराहों पर दिन भर होती रही चर्चा, पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता करते रहे अपनी जीत का दावा





रतसर(बलिया):जिले में गुरुवार को सम्पन्न हुए सातों विधान सभा के लिए मतदान के बाद शुक्रवार को चर्चा का बाजार गर्म रहा। चाय व पान की दुकानों पर समर्थक अपने- अपने प्रत्याशियों की जीत के पक्ष में तर्क देते नजर आए। वहीं मतदाता भी समीकरण के आधार पर जीत का दावा करते दिखाई आए। शुक्रवार को मतदान के दूसरे दिन प्रत्येक व्यक्ति कौन जीत रहा है इसको लेकर चर्चा करता नजर आया। गांधी आश्रम स्थित चाय की दुकान पर बैठे धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के सुख- दुःख में हमेशा शामिल होने वाला नेता को ही जीत मिलेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुप्ता ने कहा कि जिले में चुनाव जनहित में किए गए कार्यों के आधार पर सम्पन्न हुआ। वहीं अमित यादव का मानना है कि फेफना विधान सभा सपा का गढ़ है। राम अशीष गौतम का मानना था कि जनता बदलाव चाहती है इसको ध्यान में रखते हुए भी मतदान हुआ है साथ ही छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। जगह- जगह लोगों के बीच भाजपा व सपा के बीच जंग होने की उम्मीद जताई जा रही। वहीं दक्षिणी चट्टी स्थित चाय की दुकानों पर भी लोगों ने अपने- अपने हिसाब से अपने- अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जीत के दावे पेश किए। मंगला चट्टी जनऊपुर स्थित चाय की दुकान पर चर्चा करते मनोज पाण्डेय ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे लोगो को निराश होना पड़ा। लोग शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर जहां संतोष जाहिर करते रहे वहीं सूची से नाम गायब होने पर अफसोस भी जाहिर करते दिखाई दिए।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments