विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाई हजारों की सम्पति
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चंवरी में चोरों ने सोमवार की रात चैनल का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना विद्यालय के अध्यापकों को दी। मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक आलोक कुमार यादव ने देखा कि स्कूल का ताला टूटा पड़ा है देखकर हतप्रभ रह गए। और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय चौकी सहित गड़वार थाने पर दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय में पहुंचे तो चैनल का ताला टूटा हुआ था। एवं विद्यालय में रखा सामान विखरा पड़ा था। बच्चों के खेलकूद का सामान सहित गैस सिलिंडर,वेटिंग मशीन, ढाई दर्जन थाली एवं गिलास, दीवाल घड़ी सहित विद्यालय में रखे चावल एवं गेहूं भी गायब था। चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments