Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष कैंप का होगा आयोजन


 




*जिले में 21 से 27 मार्च तक होगा स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम*




बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जिले में 21 से 27 मार्च तक स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। बालक बालिका स्पर्धा के माध्यम से पोषण के विषय में जागरूकता एवं भागीदारी बढ़ाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण के अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसमें शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, स्वास्थ्य बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना, समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना, समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना एवं स्वास्थ्य बच्चे को पुरस्कृत करना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में बृद्धि लाना, बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरंतर निगरानी करते हुए समय से कुपोषित की पहचान करना तथा समयातर्गत हस्तक्षेप करते हुए कुपोषित को दूर भगाना, शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का लंबाई/ऊंचाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त तथा नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करते हुए डेटाबेस तैयार करना तथा समयान्तर्गत उपचार हेतु संबंधित विभागों को संदर्भित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments